धोला भाटा स्थित सेंट जोसफ बाल-निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल में स्टूडेंट कौंसिल का गठन किया गया। इसमें स्कूल हैड बॉय, हैड गर्ल तथा सदन कप्तान व उपकप्तानों तथा मॉनिटर्स को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य राजेश बैप्टिस्ट के अनुसार हैड बॉय मयंक कुमार व हैड गर्ल निमिशा ढलवाल के साथ रणथंभौर हाउस से अनुराग चौधरी व कृष्णा बड़जातिया ने, मेहरानगढ़ ह्मउस से दिव्यांश पंवार व गर्विता सिंगोदिया ने, चित्तौड़गढ़ हाउस से हर्ष राठौर व अंजलि माथुर मधुकर तथा कुम्भलगढ़ से दिव्या तोमर व लक्षित निमोडिया ने कप्तान व उपकप्तान की शपथ ली। प्रधानाचार्य राजेश बैप्टिस्ट ने इन्हें शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संचालन दिव्या शर्मा व कीर्ति चित्तौड़िया तथा लिपिका व विनयराज कमल ने किया। मुख्य अतिथि पुष्पा जोन शाला प्रशासिका, अनूप माधुर, उपप्रधानाचार्य उषा राहुला, प्रधानाध्यापक प्राथमिक महेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।