अविनाश कोमल हैड बॉय व स्नेहा सिंह हैड र्गल्स चुनी गई
अजमेर, धोलाभाटा स्थित सेन्ट जोसफ बाल-निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आज का दिन बच्चों को समर्पित रहा, शाला प्रधानाचार्य श्री राजेश बैप्टिस्ट के अनुसार आज शाला में इनवेस्टीचर सरमनी का आयोजन किया गया । इसके अन्तर्गत हेड बॉय अविनाश कोमल व हैड र्गल स्नेहा सिंह के साथ रणथंभौर हाउस से याशी चौहान व ऋषिकेश मेघबंशी ने, मैहरानगढ हाउस से पुनीत बंसल व नमन सैन ने, चित्तोडगढ हाउस से टीनेश हिन्नोनिया व नमीशा ढलवाल तथा कुम्भलगढ हाउस से नीरज मीणा व वंशिखा ने कप्तान व उपकप्तान की शपथ ली, प्रधानाचार्य राजेश बैप्टिस्ट ने इन्हें पद व कर्त्तव्य निर्वाह की शपथ दिलाई व बैच, शैस व सदन ध्वज देकर सम्मानित किया गया । इनके बाद कक्षा मोनीर्टस को भी शपथ दिलाई तथा उन्हें उनके कार्य के प्रति ईमानदार एवं शाला मॉ के प्रति कृतज्ञ रहने की शपथ दिलाई तथा उन्हें उनके बैच देकर सम्मानित भी किया । कार्यक्रम में सीनियर वर्ग तथा जुनियर प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम में शाला विद्यार्थीयों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती भी दी गई, गणेश वन्दना के पश्चात, प्रार्थना सभा में पी.टी.आई श्री विनयराज कमल ने बाईबिल पाठ पढ कर ईश्वर के द्वारा प्रदत्त वरदानों को सदुपयोग करते हुए, उन्हें बढाने की सीख बच्चों को दी । ईश भजन व शाला का एन्थम गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सैनी, कर्ति कौशिक, अंजना शर्मा तथा श्री विनय राजकमल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शाला मैनेजर श्री जोन बैप्टिस्ट, मुख्य अतिथी के रूप में तथा श्रीमती पुष्पा जॉन शाला प्रशासिका विशिष्ट अतिथी के रूप में मौजुद रहें तथा अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया ।