12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा

सेंट जोसेफ बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोला भाटा का 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा अजमेर दिनांक 20 म‌ई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं क्लास का रिजल्ट आज डिक्लेयर हुआ जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल धोलाभाटा का शपथ प्रतिशत परिणाम रहा। जानकारी देते हुए शाला के प्रधानाचार्य राजेश बैप्टिस्ट ने बताया की कला वर्ग में एकता रावत ने 95% और सागर गुर्जर ने विज्ञान वर्ग में 93.80% प्राप्त कर शाला का मान बढ़ाया इसके अलावा शाला में तृतीय स्थान पर अमन चौहान, विज्ञान वर्ग 87.60%, चौथे स्थान पर हेमलता कला वर्ग 84.20 प्रतिशत और पांचवें स्थान पर निहाल तंवर वाणिज्य वर्ग 83.80% लेकर आए । शाला प्रधानाचार्य ने इन बच्चों के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी 100% परिणाम देने हेतु बहुत सारी बधाइयां प्रेषित की शाला प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा एकता रावत के पिता पैशे से ट्रक ड्राइवर हैं और बड़ी मेहनत के साथ अपने बेटी को शाला में अध्ययन करा रहे हैं ‌। एकता रावत प्राथमिक कक्षा से ही कुशाग्र बुद्धि व तेजस्वी छात्र रही है जिसने शाला की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में भी प्रथम आई है वह शाला की हेड गर्ल भी रह चुकी है। इसी तरह सागर गुर्जर जिसने विज्ञान वर्ग में 93.80% प्राप्त किए हैं उसके पिता पेशे से प्लंबर है और छात्र सागर गुर्जर स्वयं भी घर-घर जाकर दूध बेचकर अपनी पढ़ाई का खर्चा निकलता है। सागर भी बचपन से ही होशियार छात्र रहा है और हर एक कक्षा में वह प्रथम स्थान प्राप्त करता आ रहा है शाला परिवार कल उनके सम्मान में एक छोटा सा सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है ।

Scroll to Top
× How can I help you?