Farewell News 2024

अजमेर दिनांक 10 फरवरी, 2024 धोलाभाटा स्थित सेन्ट जोसफ बाल-निकेतन सी. सै. स्कूल, में आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थीयों का विदाई समारोह आयोजित किया गया । प्रधानाचार्य राजेश बैप्टिस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथी के रूप में रेव्ह. फा. काॅसमाॅस शेखावत व अतिषिष्ट अतिथी के रूप में रेव्ह. सिस्टर अर्पिता मौजुद रहीं ।

कक्षा 11वीं के विद्यार्थीयों द्वारा अपने सीनियर्स का स्वागत एवं अभिन्नदन किया, तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा 12वीं के विद्यार्थीयों को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ विदाई दी । 12वीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने अपने शाला में बिताए खट्टे-मीठै अनुभव एवं यादगार पलों को सबके सामने साॅंझा किया । मुख्यअतिथी फादर काॅसमाॅस ने बच्चों को स्कूल में पढाई गई नैतिक शिक्षाएं याद रखने पर बल दिया, उन्होने कहा कि सामाजिक जीवन में स्कूल में पढी गई नैतिक मूल्यों की शिक्षाएं ही, हमें समाज का एक जिम्मेदार व समाजिक प्राणी बनने में योगदान देती है ।

विदाई उदगार हेडगर्ल एकता रावत कक्षा 12वीं व हदयाभार अविनाष कोमल कक्षा 11वीं ने प्रस्तुत किया । कई विद्यार्थीयों ने अपने गुरूजनों की साथ फोटो खीचंवा कर, अपनी स्मृति को संजोया । कक्षा 12 वीं के विद्यार्थीयों ने रैम्प वौक किया जिसमें से 4 सर्वश्रेष्ट विद्यार्थियों को निर्णायांक मंण्डल द्वारा चुना गिया तत्पश्चात प्रश्न उत्तर राॅउण्ड के द्वारा मिस जोसफियन एकता रावत और मिस्टर जोसफाइट्स निहाल तॅवर का चयन किया गया। मुख्यअतिथी फादर काॅसमाॅस व विशिष्ट अथिति सिस्टर अर्पिता द्वारा विजेताओं को शेष व ताज पहनाकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य व अतिथीयों द्वारा कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।


कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्याहरवीं के विद्यार्थीगण क्रमशः ऐश्वर्या बडजात्या व आशुतोष कोमल ने किया । प्रधानाचार्य राजेश बैप्टिस्ट ने कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में शाला मैनेजर श्री जोन बैप्टिस्ट, प्रषासिका श्रीमती पुष्पा जाॅन, अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र गोदरा व अध्यापकगण मौजुद रहे ।

Scroll to Top
× How can I help you?