राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया

शाला की एन एस एस ईकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया

एन एस एस स्थापना दिवस पर शपथ ग्रहण व वाद-विवाद प्रतियोगीता का आयोजन

 

धोलाभाटा स्थित सेन्ट जोसफ बाल-निकेतन सी. सै. स्कूल, में आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया, शाला प्रधानाचार्य श्री राजेश बैप्टिस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला में एन एस एस ईकाई कई वर्षो के कार्यरत है जिसमें कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थी स्वंय सेवक के रूप में सक्रिय होकर भाग लेते है । दिनांक 24 सितम्बर 1969 को एन एस एस की स्थापना तत्कालिन भारत के केन्द्रिय शिक्षा मंत्री डा. वी. के आर वी. राव नें 37 विष्वविद्यालयों के 40,000 स्वंय सेवकों के साथ मिलकर की थी । इसलिए 24 सितम्बर को एन एस एस दिवस के रूप में मानया जाता है । भारत के केन्द्रिय शिक्षा मंत्री डा. वी. के आर वी. राव को एन एस एस का पितामाह भी कहा जाता है । स्वंय सेवक निहाल तॅवर ने शाला की एन एस एस ईकाई ने स्वंय संवक विद्यार्थीयों को एन एस एस की शपथ को दोहराया तथा शाला के एन एस एस प्रभारी सुश्री दिव्या शर्मा ने एन एस एस के आर्दश वाक्य श्मै नहीं बल्कि आपश् श्छवज डम ठनज ल्वनश् यह आर्दष वाक्य लोकतांन्त्रिक जीवन के सार को दर्षाता है और निस्वार्थ सेवा और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोंण की सराहना करने और साथी मनुष्यों के प्रति विचार दिखाने की आवष्यकता को कायम रखता है – के महत्व को विद्यार्थीयों को समझाया ।

आज के इस अवसर पर शाला में अर्न्तर सदन हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसका विषय श्क्या शाला को विद्यार्थियों को दिये जाने वाले गृहकार्य पर पाबन्दी लगा देनी चाहिएश् था, एन एस एस प्रतिभागियों ने इस विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखें, निर्णायकों में एडवोकेट पुष्पेन्द्र गोदरा, एडवोकेट नितिन कोटिया तथा व्याख्याता ज्योति उज्जवल ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी रहें विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया तथा विद्यार्थीयों को सम्बोधित भी किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, एकता रावत व कृष्णा बडजात्या, द्वितीय अविनाशकोमल तथा तृतीय कृष्णा ढलवाल रहें । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पुनम यादव, प्रेरणा अरजैल, दिव्या शर्मा तथा भुमिका शर्मा ने किया । शला प्रधानाचार्य श्री राजेश बैप्टिस्ट ने निर्णायकों का आभार व्यक्त किया तथा एन एस एस स्वंय सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

Scroll to Top
× How can I help you?